JEE Main 2025 Exam Live: जेईई मेन 2025 परीक्षा में कई बदलाव; जानें आवेदन प्रक्रिया, शेड्यूल, एग्जाम पैटर्न

Santosh Kumar | October 30, 2024 | 11:00 PM IST | 2 mins read

जेईई मेन जनवरी 2025 परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी तक होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड शुरू होने की तिथि से 3 दिन पहले जारी किए जाएंगे।

एनटीए ने जेईई मेन 2025 जनवरी सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर को शुरू की। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
एनटीए ने जेईई मेन 2025 जनवरी सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर को शुरू की। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

JEE Main 2025 Exam Date Live Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अपनी वेबसाइट पर जेईई मेन 2025 के लिए सूचना बुलेटिन अपलोड कर दिया है। इस रिलीज के साथ, एनटीए ने अगले साल की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए नए बदलावों की घोषणा की है। जेईई मेन 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को आवेदन करने और परीक्षा में बैठने से पहले इन बदलावों के बारे में पता होना चाहिए।

सूचना बुलेटिन के अनुसार, एनटीए ने टाई-ब्रेकिंग नियमों में बदलाव किया है और कुछ आवेदन और आयु मानदंड हटा दिए हैं। संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार, टाई को हल करते समय उम्मीदवारों की आयु और उनके आवेदन संख्या पर विचार नहीं किया जाएगा।

उम्मीदवारों को उनकी वर्तमान रैंक के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। यदि टाई अभी भी बनी रहती है, तो उम्मीदवारों को वही रैंक दी जाएगी। साथ ही एनटीए ने सेक्शन बी से वैकल्पिक प्रश्न भाग को भी बंद कर दिया है।

JEE Main 2025 Changes: एग्जाम पैटर्न में बदलाव

अब, उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से सभी प्रश्नों का उत्तर देना होगा। सेक्शन बी में प्रत्येक विषय में केवल 5 प्रश्न होंगे और उम्मीदवारों को जेईई मेन 2025 में पेपर 1 (बीई/बीटेक), पेपर 2 ए (बीआर्क) और पेपर 2 बी (बी प्लानिंग) में चयन के लिए बिना किसी विकल्प के सभी 5 प्रश्नों का उत्तर देना होगा।

एनटीए ने जेईई मेन 2025 जनवरी सत्र परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर को शुरू की। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर है, उस तिथि को रात 11.50 बजे तक आवेदन स्वीकार किए जा सकते हैं।

Also readJEE Main 2025: एनटीए ने घटाई जेईई मेन परीक्षा शहरों की संख्या, अंतरराष्ट्रीय परीक्षा शहर 24 से घटकर 14 हुए

JEE Main 2025 Exam Date: परीक्षा 22 से 31 जनवरी तक

जेईई मेन जनवरी 2025 परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी तक होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड शुरू होने की तिथि से 3 दिन पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

JEE Main 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं। एनटीए JEE Main 2025 के लिए परीक्षा शहरों की संख्या भी कम कर दी है।

सूचना बुलेटिन के अनुसार, परीक्षा शहरों की कुल संख्या पिछले साल 300 से घटकर इस साल 284 हो गई है। एनटीए ने इस वर्ष की परीक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय परीक्षा शहरों की संख्या भी 24 से घटाकर केवल 14 कर दी है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications