JEE Main 2025 Exam Live: जेईई मेन वेबसाइट में बदलाव; जानें नया एग्जाम पैटर्न और सिलेबस, परीक्षा कैलेंडर जल्द

Abhay Pratap Singh | October 27, 2024 | 06:59 PM IST | 1 min read

जेईई मेन राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) और अन्य सहभागी तकनीकी शिक्षा संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा है।

जेईई मेन परीक्षा कैलेंडर 2025 jeemain.nta.nic.in जारी होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेईई मेन परीक्षा कैलेंडर 2025 jeemain.nta.nic.in जारी होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) जल्द ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा - मुख्य 2025 (JEE Main 2025) की परीक्षा तिथियां घोषित करेगी। एनटीए ने हाल ही में जेईई मेन 2025 आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in को अपडेट किया है। जेईई मेन 2025 पंजीकरण नवंबर 2024 में शुरू होने की उम्मीद है।

जेईई मेन 2025 एंट्रेंस एग्जाम दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा जनवरी माह में और जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित की जाती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में सेक्शन बी से वैकल्पिक प्रश्न हटाने की भी घोषणा की है।

जेईई मेन संशोधित परीक्षा पैटर्न के अनुसार, पेपर 1 के सेक्शन बी में 5 अनिवार्य प्रश्न होंगे और छात्रों को उन सभी का उत्तर देना होगा। इसके अतिरिक्त, पेपर 2A और 2B में गणित से अब वैकल्पिक प्रश्न भी शामिल नहीं होंगे। जेईई मेन 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा।

Also readJEE Main 2025: जेईई मेन परीक्षा में PwD, PwBD उम्मीदवारों को मिलेगा एक घंटे का अतिरिक्त समय, दिशा-निर्देश

जेईई मेन 2025 के लिए पात्रता मानदंड के अनुसार, आवेदकों ने भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित सहित पाठ्यक्रम के साथ अपनी कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा पूरी की हो। उम्मीदवारों को अपनी योग्यता परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे, आरक्षित श्रेणियों को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा तय नहीं की गई है। उम्मीदवार अधिकतम तीन लगातार वर्षों तक JEE Main के लिए उपस्थित हो सकते हैं। पात्रता मानदंड पूरा करने वाले भारतीय और विदेशी उम्मीदवार समय सीमा के भीतर आवेदन कर सकते हैं।

पिछले वर्षों की जेईई मार्किंग स्कीम के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications