JEE Main 2025 Live: जेईई मेन सत्र 1 पंजीकरण कैसे करें; 22 जनवरी से शुरू होगी परीक्षा, एग्जाम शेड्यूल जानें

जेईई सूचना विवरणिका 2025 में सत्र 1 और सत्र 2 के लिए जेईई मेन्स 2025 परीक्षा की तिथियां सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रम शामिल हैं।

सत्र 1 के लिए JEE Main 2025 पंजीकरण प्रक्रिया 22 नवंबर, 2024 तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सत्र 1 के लिए JEE Main 2025 पंजीकरण प्रक्रिया 22 नवंबर, 2024 तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | November 3, 2024 | 06:43 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 सत्र 1 और सत्र 2 के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। जेईई मेन शेड्यूल के अनुसार, सत्र 1 के लिए जेईई मेन 2025 परीक्षा 22 से 31 जनवरी, 2025 तक आयोजित की जाएगी, जबकि सत्र 2 की परीक्षा 1 से 8 अप्रैल, 2025 तक होगी।

जेईई मेन 2025 सत्र 1 पंजीकरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आखिरी तिथि या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सत्र 1 के लिए जेईई मेन 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से 22 नवंबर, 2024 तक आयोजित की जा रही है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क भी देना होगा।

एनटीए जेईई मेन 2025 परीक्षा प्रतिदिन दो शिफ्ट में 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित करेगा। हालांकि, पेपर 2ए और पेपर 2बी दोनों में उपस्थित होने वाले छात्रों को परीक्षा पूरी करने के लिए 3 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है।

Also readJEE Main 2025: एनटीए ने घटाई जेईई मेन परीक्षा शहरों की संख्या, अंतर्राष्ट्रीय परीक्षा शहर 24 से घटकर 14 हुए

जेईई मेन सत्र 1 के लिए दिसंबर में और सत्र 2 के लिए मार्च 2025 में जेईई मेन करेक्शन विंडो शुरू की जाएगी। इस दौरान उम्मीदवार अपने नाम, माता-पिता के नाम, श्रेणी, उप-श्रेणी, शहर व माध्यम और कक्षा 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण वर्ष और पाठ्यक्रम सहित योग्यता में आवश्यक परिवर्तन कर सकेंगे।

JEE MAIN Application Form 2025: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती

प्राधिकरण आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से तीन दिन पहले JEE Main 2025 एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवारों को जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। JEE Main हाल टिकट में परीक्षा तिथि, समय और परीक्षा केंद्र जैसे विवरण शामिल होंगे।

JEE MAINS 2025 Registration: कैसे आवेदन करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से जेईई मेन 2025 रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं ।
  • पंजीकरण पृष्ठ पर “जेईई (मुख्य) - 2025 सत्र -1 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र” के लिंक पर क्लिक करें।
  • “नया पंजीकरण” विकल्प का चयन करें और आवश्यक विवरण भरें।
  • क्रेडेंशियल की सहायता से लॉगिन करें और आवेदन पत्र पूरा करें।
  • अपनी श्रेणी के आधार पर आवेदन शुल्क जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए सबमिट किए गए फॉर्म की एक प्रति सहेजें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications