JEE Main 2025 Live: जेईई मेन सत्र 1 पंजीकरण शुरू; जनवरी में होगी परीक्षा, एग्जाम शेड्यूल, सिलेबस, पैटर्न जानें

Santosh Kumar | November 2, 2024 | 07:03 PM IST | 2 mins read

जेईई मेन रजिस्ट्रेशन लिंक 2025 को नई आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 22 नवंबर है।

JEE Main 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।(प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
JEE Main 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।(प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

JEE Main 2025 Live Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 28 अक्टूबर को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (जेईई मेन 2025) रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जेईई मेन रजिस्ट्रेशन लिंक 2025 को नई आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है। शेड्यूल के अनुसार, लाखों उम्मीदवारों के लिए जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षा एनटीए द्वारा 22 से 31 जनवरी, 2025 तक आयोजित की जाएगी।

जेईई मेन 2025 सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 22 नवंबर 2024 है। एनटीए ने दोनों सेशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार वैकल्पिक प्रश्न हटा दिए गए हैं, टाई-ब्रेकिंग नियम में बदलाव किया गया है और कुल प्रयासों में भी कुछ बदलाव किए गए हैं।

JEE Main 2025 Exam Dates: जेईई मेन 2025 परीक्षा तिथियां

आईआईटी, एनआईटी और अन्य कॉलेजों में बीई, बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आईआईटी जेईई मेन 2025 परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। जेईई मेन्स 2025 अधिसूचना के अनुसार, पेपर 1 का सत्र 1 22 से 31 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा।

जबकि सत्र 2 को 1 से 8 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा। एनटीए ने आगे स्पष्ट किया कि यह सुनिश्चित करने के लिए अस्थायी तिथियों की घोषणा की गई है कि जेईई मेन परीक्षा तिथि 2025 कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीखों में हस्तक्षेप न करे।

Also readJEE Main 2025: जेईई मेन परीक्षा में PwD, PwBD उम्मीदवारों को मिलेगा एक घंटे का अतिरिक्त समय, दिशा-निर्देश जारी

JEE Main 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं। एनटीए JEE Main 2025 के लिए परीक्षा शहरों की संख्या भी कम कर दी है।

सूचना बुलेटिन के अनुसार, परीक्षा शहरों की कुल संख्या पिछले साल 300 से घटकर इस साल 284 हो गई है। इस वर्ष की परीक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय परीक्षा शहरों की संख्या भी 24 से घटकर 14 हो गई है। जेईई मेन सत्र 1 और सत्र 2 की परीक्षा तिथियां और कार्यक्रम नीचे दिया गया है-

एनटीए जेईई मेन 2025तिथि
पंजीकरण शुरू होने की तिथि28 अक्टूबर
पंजीकरण की अंतिम तिथि22 नवंबर रात 9 बजे तक
भुगतान करने की अंतिम तिथि22 नवंबर रात 11:50 बजे तक
करेक्शन विंडोबाद में घोषित की जाएगी
जेईई मेन परीक्षा शहर स्लिपजनवरी के पहले सप्ताह में
जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले
उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र प्रदर्शित करने की तिथिबाद में घोषित की जाएगी
सत्र 1 का जेईई मेन परिणाम 202512 फरवरी

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications