JEE Main 2025 Exam Live: जेईई मेन 2025 आवेदन जल्द, नया एग्जाम पैटर्न, सिलेबस जानें

Santosh Kumar | October 20, 2024 | 10:02 AM IST | 2 mins read

जेईई मेन्स 2025 13 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जाएगा।

जेईई मेन्स 2025 परीक्षा दो सत्रों में और 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेईई मेन्स 2025 परीक्षा दो सत्रों में और 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2025 परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) परीक्षा कार्यक्रम जेईई मेन के आधिकारिक पोर्टल jeemain.nta.nic.in पर करेगा। इसके अलावा एनटीए जल्दी ही परीक्षा कैलेंडर 2025 जारी करेगी जिसमें परीक्षा तिथि और अन्य जानकारी होगी। उम्मीदवार NTA Exam Calendar 2025 जारी होने के बाद nta.ac.in पर इसे देख सकेंगे।

जेईई मेन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन नवंबर में शुरू होने की उम्मीद है। एनटीए इसी महीने JEE Main 2025 सूचना बुलेटिन जारी करेगा जिसमें पंजीकरण तिथि, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, एडमिट कार्ड तिथि, परिणाम जैसे विवरण शामिल होंगे।

JEE Mains 2025 Exam Date: परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न नहीं होगा

JEE Mains 2025 परीक्षा दो सत्रों- सत्र 1 और सत्र 2 में आयोजित की जाएगी। नवीनतम अपडेट के अनुसार, एनटीए ने बीई, बीटेक के लिए पेपर 1 और बीआर्क और बीप्लानिंग के लिए पेपर 2 सहित JEE Mains 2025 के सभी विषयों के सेक्शन बी में वैकल्पिक प्रश्न हटा दिए हैं।

जेईई मेन परीक्षा एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य तकनीकी संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस साल JEE Main 2024 का पहला सत्र जनवरी में और दूसरा सत्र अप्रैल में आयोजित किया गया था।

Also readJEE Mains 2025 Exam Date: जेईई मेन 2025 पंजीकरण नवंबर में शुरू होने की उम्मीद, जानें परीक्षा की संभावित तिथि

JEE Main Exam Pattern 2025: इस वर्ष की तुलना में

जेईई मेन परीक्षा 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की गई थी और दो पालियों में आयोजित की गई थी। JEE Mains 2025 उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड के लिए उपस्थित होने के पात्र होंगे।

जेईई मेन्स 2025 13 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका से 2024 की तुलना में परीक्षा पैटर्न में हुए बदलावों को समझ सकते हैं-

जेईई मेन परीक्षा पैटर्न

2025

2024

प्रश्नों की कुल संख्या

75

90

अनिवार्य प्रश्न

75

75

वैकल्पिक प्रश्न

-

15 (प्रत्येक अनुभाग से 5)

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications