NEET PG Counselling 2024 Live: जानें कब तक होगा जारी नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल? क्या कहती है एमसीसी

Abhay Pratap Singh | October 22, 2024 | 11:00 PM IST | 2 mins read

नीट पीजी 2024 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही नीट पीजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

नीट पीजी काउंसलिंग पंजीकरण mcc.nic.in पर शुरू होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
नीट पीजी काउंसलिंग पंजीकरण mcc.nic.in पर शुरू होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही NEET PG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेगा। आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर नीट पीजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल की जांच कर सकेंगे। नीट पीजी काउंसलिंग का आयोजन चार राउंड में किया जाएगा।

एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल में सभी काउंसलिंग राउंड की तिथियां शामिल होंगी। इसके अलावा, पंजीकरण तिथि, सीट अलॉटमेंट रिजल्ट डेट, रिपोर्टिंग तिथियां सहित अन्य जानकारी देख सकेंगे। अखिल भारतीय कोटा पीजी प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई, लेकिन विस्तृत कार्यक्रम mcc.nic.in पर जल्द जारी होगा।

समिति ने 20 सितंबर, 2024 को नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 पंजीकरण प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी थी। वेबसाइट ने लिंक भी सक्रिय कर दिया, लेकिन शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है। बता दें कि, नीट पीजी 2024 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही नीट पीजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Also readJharkhand NEET UG 2024 Counselling: झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 सीट आवंटन रिजल्ट जारी, प्रवेश प्रक्रिया

बता दें कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हाल ही में कहा कि स्नातकोत्तर चिकित्सा सीटें 2014 से पहले 31,185 से 134% बढ़कर अब 73,111 हो गई हैं। एनबीई ने 23 अगस्त को कुल 2,16,094 उम्मीदवारों के लिए NEET PG परिणाम 2024 घोषित किए। नवीनतम अपडेट के लिए एनबीई की वेबसाइट पर विजिट करें।

उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड में NEET PG काउंसलिंग 2024 चल रही है। वहीं, तमिलनाडु और राजस्थान सहित पांच राज्यों ने एमडी, एमएस और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET PG काउंसलिंग को रोक दिया है क्योंकि परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अभी भी लंबित है।

NEET PG 2024: लेटेस्ट अपडेट

NEET PG काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया पर नवीनतम समाचार और अपडेट के लिए इस ब्लॉग पर बने रहें:

  • नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।
  • एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल 2024 अभी mcc.nic.in पर अपलोड होना बाकी है।
  • छात्र नीट पीजी 2024 उत्तर कुंजी और प्राप्त अंक जारी करने की मांग कर रहे हैं।
  • सुप्रीम कोर्ट 25 अक्टूबर को NEET PG याचिकाओं पर सुनवाई करेगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications