NEET PG Counselling 2024 Live: नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल कब होगा जारी? जानें क्या है एमसीसी का लेटेस्ट अपडेट

Santosh Kumar | October 19, 2024 | 11:01 PM IST | 1 min read

काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र अभ्यर्थी शेड्यूल जारी होने के बाद इसे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर देख सकेंगे।

नीट पीजी परिणाम 23 अगस्त 2024 को घोषित किया गया। स्कोर कार्ड 30 अगस्त 2024 को जारी किए गए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
नीट पीजी परिणाम 23 अगस्त 2024 को घोषित किया गया। स्कोर कार्ड 30 अगस्त 2024 को जारी किए गए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

NEET PG Counselling 2024 Live: मेडिकल काउंसिल कमेटी (एमसीसी) अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में नीट पीजी काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल जारी कर सकती है। काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र अभ्यर्थी शेड्यूल जारी होने के बाद इसे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर देख सकेंगे। अभ्यर्थियों ने नीट पीजी के नतीजों को कोर्ट में चुनौती दी है। जिस पर 25 अक्टूबर को सुनवाई संभावित है।

ऐसे में उम्मीद है कि NEET PG Counselling Schedule 2024 को अंतिम रूप देने का फैसला सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर निर्भर हो सकता है। शीर्ष अदालत ने अंतिम समय में किए गए बदलावों पर एनबीईएमएस और केंद्र से जवाब मांगा है।

बता दें कि रिजल्ट जारी हुए करीब 2 महीने हो चुके हैं और अभी तक न तो स्टेट मेरिट जारी हुई है और न ही सेंट्रल मेरिट। जबकि मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) ने पोर्टल खोल दिया है और रजिस्ट्रेशन भी हो रहे हैं। लेकिन आगे का शेड्यूल नहीं जारी गया है।

Also readNEET PG Counselling 2024: एनएमओ ने जेपी नड्डा को लिखा पत्र, काउंसलिंग शेड्यूल में देरी पर जताई चिंता

NEET PG Counselling 2024: कांग्रेस सांसद ने नड्डा को लिखा पत्र

इस संबंध में अभ्यर्थी से लेकर कांग्रेस सांसद आर सुधा ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से जल्द शेड्यूल जारी करने की मांग की है। सांसद ने नीट पीजी उम्मीदवारों की काउंसलिंग और रिजल्ट से जुड़े सभी मुद्दों को पत्र में शामिल किया है।

उन्होंने छात्रों के व्यक्तिगत अंक जारी करने की भी मांग की है। सांसद ने पत्र में लिखा कि सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है और केंद्र सरकार को कोर्ट में बताना चाहिए कि एनबीई 11 अगस्त की नीट पीजी परीक्षा का परिणाम प्रतिशत, रैंक और अंकों सहित जारी करेगा।

इससे 2 लाख डॉक्टरों को पढ़ाई से जुड़ी चिंता से मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (NMO) ने भी स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा है। इसमें काउंसलिंग शेड्यूल में देरी और सीट मैट्रिक्स जारी न होने पर चिंता जताई गई है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications