JEE Main 2025 Exam Live: जानें कब शुरू होगा जेईई मेन रजिस्ट्रेशन? आवेदन शुल्क, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस विवरण

Abhay Pratap Singh | October 22, 2024 | 11:00 PM IST | 1 min read

जेईई मेन परीक्षा जनवरी 2025 और अप्रैल 2025 में दो सत्रों में आयोजित की जाएगी, जिसके परिणाम अलग से घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवारों के पास दोनों सत्रों में परीक्षा देने का विकल्प होता है, दोनों में से सर्वश्रेष्ठ स्कोर को बी.टेक प्रवेश 2025-26 के लिए माना जाता है।

जेईई मेन 2025 सूचना बुलेटिन के लिए कैंडिडेट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेईई मेन 2025 सूचना बुलेटिन के लिए कैंडिडेट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा - मुख्य 2025 यानी जेईई मेन के लिए परीक्षा तिथि जारी करेगी। एनटीए के नए नोटिस के अनुसार, जेईई मेन परीक्षा पैटर्न 2025 को संशोधित किया गया है। सेक्शन बी में 10 में से 5 प्रश्न चुनने का विकल्प बंद कर दिया जाएगा। इससे जेईई मेन के लिए कट-ऑफ बढ़ जाएगी, हालांकि, कठिनाई स्तर वही रहेगा।

जेईई मेन 2025 के लिए एक विस्तृत सूचना बुलेटिन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर जारी की जाएगी। जिसमें आधिकारिक परीक्षा तिथियां, पंजीकरण प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और आवेदन शुल्क सहित अन्य विवरण शामिल होंगे। पिछले पैटर्न के आधार पर, JEE Main 2025 सत्र 1 के लिए पंजीकरण नवंबर में शुरू होने की उम्मीद है।

JEE Main 2025: पात्रता मानदंड

जिन उम्मीदवारों ने 2023, 2024 में अपनी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा पूरी कर ली है या 2025 में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हो रहे हैं, वे जेईई मेन 2025 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। पात्रता मानदंड संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट एनटीए जेईई मेन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also readJEE Main 2025: जेईई मेन्स पेपर पैटर्न में बदलाव, सेक्शन बी में नहीं होंगे वैकल्पिक प्रश्न

JEE MAINS 2025 Syllabus: परीक्षा पैटर्न

इंजीनियरिंग कार्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा जेईई मेन में तीन सेक्शन भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित शामिल होंगे। परीक्षा में प्रत्येक विषय से 30-30 और कुल 90 प्रश्न होंगे। सेक्शन ए में प्रत्येक विषय से 20 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे, जबकि सेक्शन बी में 5 अनिवार्य संख्यात्मक प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि तीन घंटे रहेगी।

JEE Main 2025 Registration: कैसे रजिस्ट्रेशन करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से जेईई मेन 2025 के लिए आवेदन कर सकेंगे:

  • आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
  • ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
  • जनरेट क्रेडेंशियल की सहायता से उम्मीदवार लॉगिन करें।
  • फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें।
  • आवेदन पत्र सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर रखें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications