Abhay Pratap Singh | October 27, 2024 | 06:59 PM IST | 2 mins read
नीट पीजी 2024 काउंसलिंग MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट - पोस्टग्रेजुएट 2024 (NEET PG4) काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया जा सकता है। आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर MCC NEET PG काउंसलिंग 2024 शेड्यूल डाउनलोड कर सकेंगे।
नीट पीजी 2024 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और झारखंड जैसे राज्यों में नीट पीजी 2024 काउंसलिंग शुरू हो गई है, जबकि तमिलनाडु और राजस्थान समेत पांच राज्यों में नीट पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया रोक दी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, NEET PG 2024 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में 19 नवंबर को सुनवाई होने की संभावना है। NEET PG 2024 याचिका में परीक्षा पैटर्न में अंतिम समय में बदलाव और परिणाम प्रक्रिया में पारदर्शिता के चलते उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई समस्याओं को संबोधित किया गया है।
नीट पीजी सुनवाई मामले में ‘एक्स’ हैंडल पर एक यूजर ने लिखा, “मार्च से नवंबर तक: 11 अगस्त को NEET PG 2024 परीक्षा और अब ‘काउंसलिंग केस की सुनवाई’ के 4 राउंड 27 सितंबर, 4 अक्टूबर, 25 अक्टूबर, 19 नवंबर को है। लगभग एक साल बर्बाद हो गया। क्या भारत वास्तव में अपने डॉक्टरों को महत्व देता है?”
NBEMS ने पुष्टि करते हुए कहा कि उत्तर जांच प्रक्रिया पूरी तरह से स्वचालित और कंप्यूटर आधारित है, जिसमें किसी भी मानवीय भागीदारी को शामिल नहीं किया गया है। न्यायमूर्ति पारदीवाला ने NBEMS और अन्य प्रतिनिधियों को आगामी सुनवाई के लिए नोट्स तैयार करने का निर्देश दिया है।
नीट पीजी 2024 काउंसलिंग पंजीकरण के लिए डीम्ड विश्वविद्यालय के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 5,000 शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, एआईक्यू या केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये तथा एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये नीट पीजी रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी।